Gujarat Exclusive > राजनीति > राम मंदिर को भुनाने की कोशिश, झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

राम मंदिर को भुनाने की कोशिश, झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

0
325

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले का फैसला सुप्रिम कोर्ट सुना चुकी है. ऐसे में जहां गुजरात के बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि केन्द्र में हमारी सरकार होने की वजह से सुप्रिम कोर्ट ने हमारे हक में फैसला सुनाया है. ऐसे में अब राम मंदिर के मुद्दे को बीजेपी झारखंड विधानसभा इलेक्शन में भुनाने की कोशिश कर रही है.

झारखंड में एक बार फिर से सत्ता में बीजेपी की वापसी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद कमान कस ली है और चुनाव प्रचार का उन्होंने शंखनाद भी कर दिया है. झारखंड के लातेहार में शाह ने राम मंदिर का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अयोध्या मामले में अड़चनें पैदा कीं. अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है. कोर्ट के फैसले से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और अब वहां आसमान छूने वाला भव्य मंदिर बनेगा.

राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर तंज

अयोध्या विवाद पर बोलते हुए शाह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने लेकिन कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी. इतने सालों से यह फैसला नहीं हो रहा था, हम भी चाहते थे कि संवैधानिक रूप से इस विवाद का रास्ता निकले और देखिये श्रीराम की कृपा से सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय कर दिया और उनके निर्णय से उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बनने का रास्ता खुल गया है. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला करके सर्वानुमत से यह निर्णय दिया है कि अयोध्या में जहां श्रीराम का जन्म हुआ था, वहीं भव्य मंदिर बने.