Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बंगाल पहुंचे अमित शाह दीदी पर जमकर बरसे, कहा-TMC का वोट बैंक घुसपैठिए हैं

बंगाल पहुंचे अमित शाह दीदी पर जमकर बरसे, कहा-TMC का वोट बैंक घुसपैठिए हैं

0
729

बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा लगातार कोशिश कर रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गज नेता लगातार बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. Amit Shah lashed out at TMC

चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. इन चरणों में होने वाले रिकॉर्ड मतदान से भाजपा खुश नजर आ रही है. Amit Shah lashed out at TMC

भाजपा नेताओं का मनना है कि ज्यादा मतदान से लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं. इस बीच बंगाल पहुंचे अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.

घुसपैठ की समस्या का समाधान केवल भाजपा कर सकती है Amit Shah lashed out at TMC

पश्चिम बंगाल के नागरकाटा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल के गरीब का चावल घुसपैठिए ले लेते हैं.

2 मई को सरकार बनने के बाद इंसान तो छोड़े परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. सारे शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम भाजपा करेगी.

घुसपैठ की समस्या का समाधान केवल भाजपा कर सकती है. Amit Shah lashed out at TMC

TMC का वोट बैंक बाहरी है क्योंकि वह घुसपैठिए हैं

इतना ही नहीं शाह ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी कहती हैं मैं बाहरी हूं. PM को बाहरी कहती हैं. दीदी, कम्यूनिस्टों की विचारधारा बाहरी है.

वे चीन और रूस से लाए गए हैं. कांग्रेस नेतृत्व बाहरी है क्योंकि वह ईटली से आई है. अमित शाह ने कहा कि TMC का वोट बैंक बाहरी है क्योंकि वह घुसपैठिए हैं.

मैं इसी देश में जन्मा मैं कैसे बाहरी हो सकता हूं? Amit Shah lashed out at TMC

इससे पहले बंगाल के दार्जिलिंग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा आजादी के बाद से कांग्रेस, कम्युनिस्ट और दीदी ने दार्जिलिंग के विकास पर पूर्ण विराम लगा दिया है.

देश बहुत आगे निकल गया लेकिन मेरा दार्जिलिंग वहीं का वहीं रह गया. Amit Shah lashed out at TMC

इस मौके पर शाह ने कहा कि हम चाय बागान के श्रमिकों का वेतन बढ़ाकर 350 रुपए तक करेंगे. दार्जिलिंग में पीने के पानी की समस्या है, उसे दूर करने लिए हम 600 करोड़ रुपए निवेश करेंगे.

उत्तर बंगाल के अंदर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे. Amit Shah lashed out at TMC

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-cbse-exam-canceled-appeal/