Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लोकसभा में बोले अमित शाह, कांग्रेस अपनी गिरेबान में झांके कि हिसाब मांगने लायक है?

लोकसभा में बोले अमित शाह, कांग्रेस अपनी गिरेबान में झांके कि हिसाब मांगने लायक है?

0
925

लोकसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन चर्चा में हिस्सा लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. Amit Shah Lok Sabha Jammu and Kashmir 370

सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर सवाल किया था. इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम इसका जवाब जरूर देंगे.

लेकिन पहले आप यह बताईए कि 70 साल में जम्मू-कश्मीर को लेकर आपकी सरकार ने क्या किया क्या इसका जवाब लेकर आए हैं.

आपकी चार पीढ़ी ने जो काम नहीं किया उसे हमने डेढ़ साल में कर दिया Amit Shah Lok Sabha Jammu and Kashmir 370

सदन में जानकारी देते हुए अमित शाह ने बताया कि हमने जम्मू-कश्मीर में 100% लोगों को घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. Amit Shah Lok Sabha Jammu and Kashmir 370

3,57,405 लोगों को 70 साल से बिजली नहीं मिली थी, उनको 17 महीने में बिजली देने का काम किया गया है.

इतना ही नहीं लोकसभा में गृह मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आपकी चार पीढ़ी ने जो काम किया है वो काम हमने डेढ़ साल के अंदर किया है.

गिरेबान में झांक कर देखें कि हिसाब मांगने के लायक हैं या नहीं

विपक्ष पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि किसके दबाव में धारा 370 को इतने समय तक चालू रखा? Amit Shah Lok Sabha Jammu and Kashmir 370

आप 17 महीने में हिसाब मांगते हो, 70 साल तक जब अस्थायी धारा 370 चली उस वक़्त हिसाब क्यों नहीं मांगते थे? अस्थायी प्रावधान को नहीं उखाड़ा क्योंकि वोट बैंक की राजनीति करनी थी.

अमित शाह ने आगे कहा कि इस बिल(जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन(संशोधन) विधेयक, 2021) का जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने से कोई लेना-देना नहीं है.

उपयुक्त समय पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा. Amit Shah Lok Sabha Jammu and Kashmir 370

शाह ने आगे कहा कि जिनको पीढ़ियों तक शासन करने का मौका दिया वो अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि हम हिसाब मांगने के लायक हैं या नहीं.

यहां कहा गया कि धारा 370 हटाने के वक़्त जो वादे किए गए थे उसकी दिशा में क्या किया गया? धारा 370 हटे हुए 17 महीने हुए और आप हमसे हिसाब मांग रहे हो.

70 साल आपने क्या किया इसका हिसाब लेकर आए हो? अगर ढंग से चलाते तो हमसे हिसाब मांगने का समय ही नहीं आता.  Amit Shah Lok Sabha Jammu and Kashmir 370

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nirmala-sitharaman-rahul-gandhi-counterattack/