Gujarat Exclusive > राजनीति > पश्चिम बंगाल में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएगी सरकार: अमित शाह

पश्चिम बंगाल में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएगी सरकार: अमित शाह

0
349

10 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान होने वाला है. 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. Amit Shah made a big claim

बंगाल में कामयाबी हासिल करने के लिए भाजपा काफी वक्त से मेहनत कर रही है.

सियासी माहौल बनाने के लिए आज बंगाल में प्रचार के मैदान में गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

भाजपा समर्थक के घर अमित शाह ने किया भोजन Amit Shah made a big claim

बंगाल पहुंचे अमित शाह ने आज पूरे दिन चार अलग-अलग जगहों पर रोड शो कर लोगों को संबोधित किया. Amit Shah made a big claim

इस मौके पर अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला इतना ही नहीं अमित शाह ने 200 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतने का भी दावा किया.

रोड में हिस्सा लेने के बाद डोमजूर में शाह ने एक रिक्शा चालक जो भाजपा समर्थक भी है. उसके आवास पर दोपहर का भोजन किया.

इस मौके पर अमित शाह के साथ इलाके के भाजपा उम्मीदवार भी उपस्थित रहे.

200 से ज्यादा सीटों पर कामयाबी का किया दावा

बंगाल के डोमजूर में रोड शो में हिस्सा लेते हुए अमित शाह ने कहा कि 2 मई को जब मतगणना होगी तो पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.

ममता बनर्जी की हताशा उनके भाषण में, वक्तव्य में और व्यवहार में उजागर हो रहा है. यह बता रहा है कि भाजपा की जीत हो रही है. Amit Shah made a big claim

इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मैं यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी का प्रचार करने आया हूं, एक ही पंचायत में मेरा दौरा हुआ.

मुझे पूरा भरोसा है राजीव जी प्रचंड बहुमत से इस सीट पर कमल खिलाएंगे. Amit Shah made a big claim

अमित शाह ने आगे कहा कि 2 मई को परिवर्तन कर दीजिए मैं विश्वास दिलाता हूं कि बंगाल की सरहद के अंदर TMC के झंडे नहीं दिखाई देंगे. दीदी(ममता बनर्जी) की विदाई बड़े बहुमत के साथ करना हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/10-days-lockdown-in-raipur/