Gujarat Exclusive > देश-विदेश > NDRF वार्षिक सम्मेलन: अमित शाह बोले- आपदा के क्षेत्र में NDRF ने अपना सिक्का जमाया

NDRF वार्षिक सम्मेलन: अमित शाह बोले- आपदा के क्षेत्र में NDRF ने अपना सिक्का जमाया

0
391

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF)के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तकनीक और विज्ञान के कारण आज सूचाएं हमें मिल जाती है वैसी स्थिति नहीं है कि अचानक हमें जानकारी मिलती है. हमें समय के पहले सूचनाएं मिलती है. जिस प्रकार की आपदा आने वाली है वहां लोगों को सजग करना जैसे काम पहले किए जाते हैं.

NDRF के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम जब आपदा प्रबंधन की बात करते हैं तो आपदा प्रबंधन हमारे देश में कोई नई बात नहीं है. आज उत्तराखंड की पहाड़ियों से गंगा को बंगाल तक पहुंचाया गया है तो इससे पता चलता है कि वैज्ञानिक तरीके से इसे बनाया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मैंने 2001 में गुजरात का भुकंप देखा है उसमें हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई. 1999 के उड़ीसा के सूपर साइक्लोन को देखा जिसमें 10,000 से ज़्यादा लोगों की मृत्यु हुई थी आज हम उस मुकाम पर खड़े हैं जहां कितना भी बड़ा साइक्लोन आ जाए हम उससे निपट सकते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nagpur-petrol-pump-owner-notice/