तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आगामी चुनावों के लिए बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने घोषणा की है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी AIADMK-BJP गठबंधन जारी रहेगी. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी यह घोषणा की. इस दौरान गृहमंत्री ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने में तमिलनाडु सरकार की जमकर सराहना की.
I congratulate Tamil Nadu government, CM Shri @EPSTamilNadu and Dy CM, Shri @OfficeOfOPS, on being one the best states that has combatted the COVID-19 pandemic.
Tamil Nadu govt has taken the best care of newborns and pregnant women in the country. pic.twitter.com/ecCB0C3uyJ
— Amit Shah (@AmitShah) November 21, 2020
तमिलनाडु में अगले कुछ महीनों बाद चुनाव होने वाले हैं और गृहमंत्री अमित (Amit Shah) शाह मिशन तमिलनाडु पर आज चेन्नई में हैं.
यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में दर्ज हुए सर्वाधिक नए मामले
बीजेपी और एआईएडीएमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के एलान के बाद सूबे के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री और अमित शाह (Amit Shah) ने बैठक की. पलानीस्वामी ने कहा,
“विधानसभा चुनावों के लिए लोकसभा गठबंधन जारी रहेगा. हमने 10 साल का सुशासन दिया है. हमारा गठबंधन 2021 चुनाव जीतेगा. तमिलनाडु हमेशा पीएम मोदी का समर्थन करेगा,”
वहीं शाह (Amit Shah) ने कोरोनो वायरस महामारी से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार की प्रशंसा की और कहा कि केंद्र की रैंकिंग के अनुसार राज्य इस साल देश में सबसे अच्छा शासित है.
I want to assure our people of Tamil Nadu that @NarendraModi govt stands committed towards the development of the state.
Defence Industrial Corridor and investment worth ₹2.25 lakh crore under Sagarmala project for transforming roads, ports & harbours in TN reflects the same. pic.twitter.com/tQ4QKlCbpj
— Amit Shah (@AmitShah) November 21, 2020
2016 में नहीं खुला था खाता
बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 232 सीटों में से डीएमके को 89 सीटें मिली थीं और एआईएडीएमके को 134 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं, बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. साल 2016 के चुनाव में तमिलनाडु में बीजेपी को सिर्फ 2.86 फीसदी वोट मिले थे. इसके बावजूद बीजेपी तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल बना रही है.
तमिलनाडु में बीजेपी का सत्ताधारी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन है लेकिन दोनों दलों के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. हाल ही में वेल यात्रा को लेकर बीजेपी और एआईएडीएम के मतांतर खुलकर सामने आए थे.