Gujarat Exclusive > राजनीति > अमित शाह बोले- ‘भतीजे के कल्‍याण में व्‍यस्‍त है ममता सरकार’

अमित शाह बोले- ‘भतीजे के कल्‍याण में व्‍यस्‍त है ममता सरकार’

0
273

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले सूबे की राजनीति गरमाती जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हावड़ा में बीजेपी की रैली में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे प्रहार किए.

अमित शाह (Amit Shah) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ‘जन कल्याण’ के लिए काम कर रही है और ममता बनर्जी सरकार बंगाल में ‘भतीजा कल्याण’ की दिशा में काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: जिनके श्रम से सारा देश खाता है रोटी, जुल्मी सरकार रोज उन्हें मारती है लाठी- तेजस्वी

उन्होंने (Amit Shah) कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में बंगाल में स्थिति वाम शासन से भी बदतर है. सीएम ममता बंगाल के लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने में विफल रही हैं, इसलिए तृणमूल के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए.

किसान सम्‍मान निधि योजना के बहाने अमित शाह (Amit Shah) ने ममता पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा,

ममता दीदी ने पिछले दिनों एक कागज भेजा है कि हम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए सहमत हैं. दीदी आप किसे बेवकूफ बना रही हो, सिर्फ कागज भेजा है, इसके साथ किसानों की सूची चाहिए, बैंक खाते का नंबर चाहिए. आपने ये कुछ नहीं भेजा.

उन्होंने (Amit Shah) आगे कहा कि उनका दस साल का कार्यकाल तानाशाही भरा रहा. अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,

दीदी बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही, क्योंकि ये योजना मोदी जी ने शुरु की. मैं बंगाल की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में प्रस्ताव करेंगे कि राज्य में ये योजना लागू हो.”

इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि टीएमसी ने 10 साल पहले वाम दलों से लड़ने के बाद सरकार का गठन किया, जिसमें ममता बनर्जी ने ‘मां माटी मानुष’ के नारे के साथ राज्य में बदलाव का वादा किया था. केवल 10 सालों में क्या बदल गया है कि इतने सारे लोग टीएमसी छोड़ रहे हैं?

जारी है टीमएमसी में टूट का सिलसिला

बता दें कि बंगाल में टीएमसी में टूट का सिलसिला जारी है और ममता सरकार के कई नेता भाजपा से जुड़ रहे हैं. शनिवार को कोलकाता से विशेष फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के तीन बागी विधायकों सहित पांच नेता गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. इन नेताओं में ममता सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक राजीव बनर्जी, प्रबीर घोषाल और वैशाली डालमिया प्रमुख हैं. वहीं, हावड़ा के पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती और पार्थसारथी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें