Gujarat Exclusive > राजनीति > अमित शाह का ऐलान- कोरोना टीकाकरण खत्म होने के बाद लागू होगा CAA

अमित शाह का ऐलान- कोरोना टीकाकरण खत्म होने के बाद लागू होगा CAA

0
412

Amit Shah on CAA: कोरोना महामारी के कारण नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी लेकिन इसको लेकर सरकार की मंशा अभी भी साफ है. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि हम कोविड-19 टीकाकरण खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की शुरुआत करेंगे. Amit Shah on CAA

अमित शाह ने विपक्ष पर अल्पसंख्यक समुदाय को संशोधित नागरिकता कानून पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे लागू किए जाने से भारतीय अल्पसंख्यकों की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. Amit Shah on CAA

यह भी पढ़ें: गुजरात में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 285 नए मरीज मिले

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 2018 में वादा किया था कि वह नया नागरिकता कानून लाएगी और 2019 में भाजपा के सत्ता में आते ही वादे को पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका. Amit Shah on CAA

भाजपा हमेशा वादा पूरा करती है

गृहमंत्री ने कहा,

‘ममता दीदी ने कहा कि हमने गलत वादा किया. उन्होंने सीएए का विरोध करना शुरू कर दिया और कहती हैं कि वह इसे कभी लागू नहीं होने देंगी. भाजपा अपने वादे हमेशा पूरे करती है. हम इस कानून को लेकर आए हैं और शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी.’

उन्होंने मातुआ समुदाय के गढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,

‘जैसे ही कोविड-19 के टीकाकरण की प्रक्रिया खत्म होती है सीएए के तहत नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.’

अमित शाह ने कहा है कि परिवर्तन यात्रा का मतलब भाजपा का मुख्‍यमंत्री या मंत्री बनाने से नहीं है, यह यात्रा बंगाल को सोनार बांग्‍ला बनाने के लिए निकाली गई है. उन्‍होंने कहा ‘जिस तरह से ममता दीदी ने शासन चलाया है, उससे बंगाल और नीचे चला गया… यहां की जनता ने ममता दीदी को बहुत अवसर दे दिया. दीदी ने शासन चलाया, लेकिन किसी का भला नहीं हुआ. एक बार हमें मौका दीजिए, हम बंगाल को सोनार बांग्‍ला बना देंगे.’ Amit Shah on CAA

कूचबिहार में ममता सरकार पर बरसे थे शाह

इससे पहले अमित शाह ने कूचबिहार की रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘‘विफल प्रशासक’’ बताया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के ‘‘विकास मॉडल’’ और उनके ‘‘विनाश मॉडल’’ के बीच मुकाबला होगा. शाह ने राम का नाम नहीं लेने के मुद्दे पर ममता बनर्जी पर सवाल खड़े किए थे. Amit Shah on CAA

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें