Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर के आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का अमित शाह ने किया उद्घाटन

गांधीनगर के आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का अमित शाह ने किया उद्घाटन

0
1045

गांधीनगर: भारत में कोरोना के दैनिक मामले बीते कुछ दिनों से 3 लाख के पार दर्ज हो रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर रख दी है.

अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हो रही है. Amit Shah Oxygen Plant Inauguration

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में मौजूद कोलवाडा आयुर्वेदिक अस्पताल में एक ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया.

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद कोलवाडा आयुर्वेदिक अस्पताल को कोविड नामित करने का ऐलान किया गया.

ऑक्सीजन प्लांट का अमित शाह ने किया उद्घाटन Amit Shah Oxygen Plant Inauguration

रूपानी सरकार द्वारा थोड़े ही समय में कोलवाडा अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. इस पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र की क्षमता 300 लीटर प्रति मिनट है.

अमित शाह ने कल गुजरात विश्वविद्यालय के कंवेंशन हॉल में गुजरात सरकार और DRDO द्वारा निर्मित 900 बेड के कोविड अस्पताल का दौरा किया था.

कोलवाडा आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के मौके पर अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे.

गुजरात में 11 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे Amit Shah Oxygen Plant Inauguration

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के तहत देश में ऑक्सीजन को लेकर होने वाली किल्लत को पूरा करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है.

शाह ने कहा कि इस अभियान के तहत गुजरात में 11 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे.

गुजरात की जरुरत से जितना भी ऑक्सीजन बचेगा उसे देश के दूसरे राज्यों को दिया जाएगा. Amit Shah Oxygen Plant Inauguration

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rural-hospital-oxygen-deficiency/