Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने पर लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता: अमित शाह

कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने पर लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता: अमित शाह

0
866

दिल्ली: पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र हमारे देश का मूल स्वभाव है. पहले भी भारत में इसकी परंपरा रही है और आज भी कायम है. 51वें स्थापना दिवस समारोह में टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया. मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के रूप में नियुक्त किया है.

पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 75 सालों में देश में 35,000 पुलिस के जवानों ने बलिदान दिया इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस स्मारक की रचना की जो बताता है कि पुलिस 35,000 बलिदानों के साथ देश की सेवा में खड़ी है.

इतना ही नहीं अमित शाह ने आगे कहा कि अगर क़ानून व्यवस्था ठीक नहीं है तो लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता है. क़ानून व्यवस्था को ठीक रखने का काम पुलिस करती है. पूरे सरकारी तंत्र में सबसे कठिन काम अगर किसी सरकारी कर्मचारी का है तो वह पुलिस के मित्रों का है.

पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कोई भी संस्था हो, वह अपने क्षेत्र के अंदर 51 साल तक अपनी प्रासंगिकता को बना सकता है, और बनाए रखता है तो उसका मतलब है उसके काम में प्रासंगिकता और दम दोनों हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-to-visit-america-this-month/