Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह, पतंगबाजी कर कई लोगों की काटी पतंग

अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह, पतंगबाजी कर कई लोगों की काटी पतंग

0
469

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. जहां पर उन्होंने उत्तरायण के मौके पर जमकर पतंगबाजी करते हुए नजर आए. अहमदाबाद के सेटेलाइट इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ शाह ने उत्तरायण के त्यौहार का जश्न मनाया और पतंग उड़ाई. ये इलाका गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है. शाह के इस पतंगबाजी प्रोग्राम में गुजरात बीजेपी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

गौरतलब हो कि अमित शाह आज अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां आज उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ इस त्यौहार का जश्न मनाया वहीं कल यानी 15 जनवरी को गांधीनगर जिले में भारतीय कौशल संस्थान की आधारशिला रखेंगे.

आज सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गुजरात के लोगों को उत्तरायण की शुभकामना देते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के जमकर पतंगबाजी की थी. एक लम्बे वक्त तक मोदी भी ऐसे ही पतंगबाजी के प्रोग्राम में हिस्सा लेते थे. जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mrs-india-rashmi-shah-spent-31-days-with-baba-nityanand-watch-video/