Gujarat Exclusive > राजनीति > हैदराबाद निकाय चुनाव: चुनावी मैदान में उतरे अमित शाह, सिकंदराबाद में रोड शो

हैदराबाद निकाय चुनाव: चुनावी मैदान में उतरे अमित शाह, सिकंदराबाद में रोड शो

0
626

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Amit Shah Roadshow

नगर निगम चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए भाजपा ने अपने कई बड़े नेताओं को प्रचार में उतार दिया है.

प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह भी शनिवार को हैदराबाद पहुंचे. एयरपोर्ट पर अमित शाह का जमकर स्वागत हुआ.

इसके बाद रोड शो शुरू होने से पहले भाग्यलक्ष्मी मंदिर में अमित शाह ने पूजा-अर्चना की. Amit Shah Roadshow

अमित शाह का रोड शो Amit Shah Roadshow

भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शाह ने सिकंदराबाद में रोड शो किया. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ दिखी.

स्थानिक लोगों ने शाह पर फूल बरसाकर अभिवादन किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ पवन कल्याण के कार्यकर्ताओं ने जमकर भारत मात की जय का नारा लगाते हुए नजर आए.

गौरतलब है कि 1 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव में इस बार भाजपा अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच PM की ‘मन की बात’, नए कानूनों से दूर होगी किसानों की परेशानी

3 बजे मीडिया को शाह करेंगे संबोधित Amit Shah Roadshow

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की 150 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. जबकि मतगणना 4 दिसंबर को होगी.

मिल रही जानकारी के अनुसार अमित शाह रोड शो खत्म करने के बाद हैदराबाद में मीडिया को भी संबोधित करेंगे.

वह नामपल्ली इलाके में मौजूद बीजेपी दफ्तर डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी भवन में 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. Amit Shah Roadshow

दिलचस्प हुआ नगर निगम चुनाव

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा अगर चुनाव में कामयाबी हासिल करेगी तो हैदराबाद का नाम बदल दिया जाएगा.

योगी के इस बयान पर हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने हमला बोलते हुए कहा था कि तुम्हारा नाम बदल जाएगा, लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं.

इतना ही नहीं उन्होंने इस मौके पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हैदराबाद के लोगों को पाकिस्तानी कहने वाले लोगों को यहां की जनता वोट देकर जवाब देगी.

ओवैसी ने कहा, यूपी के मुख्यमंत्री यहां आकर कहते हैं कि हैदराबाद का नाम बदल देंगे. अरे क्या उन्होंने इस काम का ठेका ले रखा है.

इतना ही नहीं ओवैसी ने भाजपा पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाया. Amit Shah Roadshow

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/owaisi-yogi-adityanath/