Gujarat Exclusive > राजनीति > अमित शाह ने शरजील को बताया कन्हैया से ज्यादा खतरनाक, अब जेल में रखा जाएगा

अमित शाह ने शरजील को बताया कन्हैया से ज्यादा खतरनाक, अब जेल में रखा जाएगा

0
348

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम को भारत से काटने की बात करने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम को कन्हैया कुमार से भी खतरनाक बताया है. रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि शरजील की वीडियो देखी, उसका भाषण सुना, वह कन्हैया कुमार से भी खतरनाक बात बोल रहा है. आज दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है। उसे जेल में रखा जाएगा.

बता दें कि शरजील इमाम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शरजील ने असम और पूरे नॉर्थ ईस्ट को भारत से काटने की बात कही थी. शरजील का यह वीडियो खासा वायरल हुआ. जिसके बाद शरजील के खिलाफ असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर में देशद्रोह की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. दिल्ली पुलिस ने आज शरजील को बिहार से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के बाद सियासत शुरु हो चुकी है. लेकिन कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि 40 मिनट की स्पीच को सिर्फ कुछ मीनट में निकालकर एक साजिश रची जा रही है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी और 40 मिनट के वीडियो का जांच करेगी.