Gujarat Exclusive > गुजरात > केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में वृक्षारोपण अभियान का किया आगाज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में वृक्षारोपण अभियान का किया आगाज

0
960

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपने लोकसभा सीट गांधीनगर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की. अहमदाबाद शहर के बोडकदेव इलाके में भी शाह ने वृक्षारोपण कर अभियान को व्यापक बनाने का संदेश दिया. “हरित लोकसभा-गांधीनगर लोकसभा” अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री के लोकसभा सीट में 10 अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. Amit Shah tree plantation drive

कोरोना महामारी के दौरान देख चुके हैं ऑक्सीजन का महत्व Amit Shah tree plantation drive

वृक्षारोपण और प्रकृति के संरक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हम सभी ऑक्सीजन की अहमियत को देख चुके हैं. पूरे विश्व में कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे कार्बन उत्सर्जन के कारण औसत वृद्धि हुई है. इन तत्वों के उत्सर्जन से ओजोन परत में छेद होते देखा गया है. इस स्थिति को नियंत्रित करने का सबसे अच्छा विकल्प है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन का उत्सर्जन करें.

अहमदाबाद नगर निगम की तारीफ Amit Shah tree plantation drive

अहमदाबाद नगर निगम ने पिछले दस वर्षों से शहर के हरित क्षेत्र को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने के लिए “मिशन अभियान ट्री” चला रहा है जो कि सराहनीय है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद नगर निगम धीरे-धीरे ग्रीन कवर बढ़ाकर न केवल भारत में बल्कि दुनिया में एक मिसाल बन गया है. उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम की विभिन्न पहल जैसे इको पार्क, ऑक्सीजन पार्क, प्लांटेशन ऑन डिमांड जैसी गतिविधियों का स्वागत किया. इस पहल के माध्यम से शहर के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम की पूरी टीम को बधाई भी दी. Amit Shah tree plantation drive

अहमदाबाद के बोडकदेव में होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में शहर के महापौर किरीट परमार, पूर्व महापौर अमित पोपटलाल शाह, स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बरोट, विधायक भूपेंद्र पटेल, अहमदाबाद नगर आयुक्त मुकेश कुमार, अहमदाबाद के जिला कलेक्टर संदीप सागले, अहमदाबाद जिला विकास अधिकारी अरुण महेश बाबू के साथ ही साथ तमाम भाजपा पार्षदों ने हिस्सा लिया. Amit Shah tree plantation drive

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-minister-allegation/