Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमित शाह ने त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा- कभी नॉर्थ ईस्ट भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था

अमित शाह ने त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा- कभी नॉर्थ ईस्ट भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था

0
412

मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा आज अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. 21 जनवरी, 1972 को इन राज्‍यों को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर वार करते हुए कहा कि नॉर्थ ईस्ट एक जमाने में भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, यहां जो पैसा दिल्ली से जाता था वो जनता तक पहुंचता नहीं था. आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि आज जो पैसा दिल्ली से नॉर्थ ईस्ट के लिए जाता है वो पूरा का पूरा विकास में खर्च होता है.

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि त्रिपुरा भारत का बहुत महत्वपूर्ण राज्य है और राज्य के जब 50 वर्ष पूरे होते हैं तब मैं मानता हूं कि राज्य की प्रकृति के लिए एक संकल्प करना चाहिए. आज मैं CM को बधाई देता हूं कि उन्होंने संकल्प 2047 रखकर त्रिपुरा की जनता के सामने एक लक्ष्य रखा है. लक्ष्य 2047 हमारे सामने आज घोषित किया गया है. ये सिर्फ एक बुकलेट नहीं है, ये त्रिपुरा की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं का चित्रण है. इसमें त्रिपुरा के भविष्य का खाका है. आने वाली पीढ़ियां त्रिपुरा के विकास में कैसा योगदान देंगे, इसका खाका इस बुकलेट में है.

PM मोदी ने भी दी बधाई

मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर ने बीते 50 सालों में बहुत उतार चढ़ाव देखें. मणिपुर वासियों ने हर परिस्थिति का सामना किया है. मणिपुर शांति डिज़र्व और बंद-ब्लॉकेड से मुक्ति डिज़र्व करता है. ये बड़ी आकांक्षा मणिपुरवासियों की रही है. मुझे खुशी है कि बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में मणिपुर ने ये हासिल किया है

पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर मणिपुर को बहुत-बहुत बधाई. मणिपुर एक राज्य के रूप में आज जिस मुकाम पर पहुंचा है, उसके लिए बहुत लोगों ने अपना तप और त्याग किया है। ऐसे हर व्यक्ति को मैं नमन करता हूं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-gate-subhash-chandra-bose-statue/