Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा

अहमदाबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा

0
685

अहमदाबाद: कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद भारत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी आज से अगले चरण का आगाज हो गया है. इस चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के तमाम लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात जून को देशसावियों को संबोधित करते हुए वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया था. Amit Shah Vaccination Center visit

पहला और दूसरा डोज जरूर लगवाएं- अमित शाह Amit Shah Vaccination Center visit

अहमदाबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर में होने वाले वैक्सीनेशन का जायजा लिया. इस मौके पर शाह ने कहा कि जुलाई और अगस्त में टीके लगाने की रफ्तार को बढ़ाने का भी आयोजन भारत सरकार ने किया है. कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए भारत सरकार के इस निर्णय से सभी को राहत मिलेगी. सभी नागरिकों से अपील है कि आप टीका जरूर लगवाएं और समय पर दूसरा टीका भी लगवा लीजिए.

18 साल के तमाम लोगों में मुफ्त में वैक्सीन देने का फैसला काफी बड़ा Amit Shah Vaccination Center visit

इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ा निर्णय है. आज योग दिवस के दिन इसकी देशभर में शुरुआत हो रही है. अब हम बहुत तेजी से लगभग सभी को टीका देने के लक्ष्य के आसपास पहुंच जाएंगे. Amit Shah Vaccination Center visit

केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया करवाएगी Amit Shah Vaccination Center visit

गौरतलब है कि बीते दिनों देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75% हिस्सा भारत सरकार खुद खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी. देश के किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा. ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी. इन 2 सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी. 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. Amit Shah Vaccination Center visit

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-3-terrorists-killed/