Gujarat Exclusive > राजनीति > अगर बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा: अमित शाह

अगर बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा: अमित शाह

0
352

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा मुख्यमंत्री ममता को उनके ही गढ़ में मात देने के लिए काफी पहले से तैयारियों में जुट गई है.

इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए भाजपा ने परिवर्तन यात्रा की आगाज की है. चौथी परिवर्तन रैली गृहमंत्री अमित शाह ने कूचबिहार में शुरू की. Amit Shah West Bengal Mamta attack

इस मौके पर अमित शाह ने कूचबिहार के रासमेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया.

परिवर्तन यात्रा से बदलेगी बंगाल की सूरत Amit Shah West Bengal Mamta attack

जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी गुंडों की ताकत पर चुनाव में कामयाबी हासिल करती हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा शुरू परिवर्तन यात्रा किसी मुख्यमंत्री को बलदने की यात्रा नहीं है बल्कि इस यात्रा का मकसद बंगाल की स्थिति को बदलने की है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबके के लिए काम कर रही है लेकिन ममता सरकार केंद्र की योजना को प्रदेश में लागू ही नहीं कर रही हैं. Amit Shah West Bengal Mamta attack

ममता सरकार पर अमित शाह ने बोला हमला

कूचबिहार में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बंगाल के अंदर माहौल ऐसा कर दिया कि जय श्री राम बोलना माने गुनाह है.

अरे ममता दीदी बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा. Amit Shah West Bengal Mamta attack

शाह ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि उनको डर है कि कहीं एक समुदाय का वोट उनके हाथ से ना निकल जाए.

इस मौके पर अमित शाह से अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी जी ने एक योजना बनाई है कि हर गरीबों के घर में अगर कोई बीमार होता है तो 5 लाख तक का सारा खर्चा उनका मोदी सरकार उठाती है.

लेकिन ये योजना आपको नहीं मिल रही क्योंकि ममता दीदी को ये योजना पसंद नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ममता दीदी अब आप हमें गरीबों की सेवा करने से नहीं रोक सकती.

मैं आपको कहता हूं कि आप मई के बाद हमें नहीं रोक पाएंगी क्योंकि आप मुख्यमंत्री ही नहीं रहेंगी. Amit Shah West Bengal Mamta attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-governor-not-approve-use-aircraft/