गांधीनगर: गुजरात की राजनीति में विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही भारी उथल-पुथल मच गई है. विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इस बीच जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात अहमदाबाद पहुंचेंगे.
कल होगी विधायकों की बैठक
कल भाजपा विधायकों की बैठक होगी और गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. सूत्रों से पता चला है कि पाटीदार को नए मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी दी जा सकती है. इतना ही नहीं राज्य में दो उपमुख्यमंत्रियों पर भी चर्चा की जा रही है. एक ओबीसी समुदाय से उपमुख्यमंत्री और एक आदिवासी समुदाय के नेता को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में इन नामों पर चर्चा
गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में नितिन पटेल, गोरधन झडफिया, सीआर पाटिल, प्रफुल्ल पटेल और जयेश राडाडिया के नामों पर चर्चा हो रही है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, मनसुख मांडविया और गणपत वसावा के नामों पर भी चर्चा हो रही है.
सीएम रूपाणी का पत्र
मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि मेरे जैसे एक पार्टी कार्यकर्ता को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी. मुख्यमंत्री के रूप में मिले इस दायित्व को निभाते हुए मेरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गुजरात समग्र विकास तथा सर्वजन कल्याण के पथ पर आगे बढ़ते हुए नए आयामों को छुआ है. गुजरात के विकास की यात्रा में गत पांच वर्षों में मुझे भी योगदान करने का जो अवसर मिला, उस के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रगट करता हूं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/who-is-the-next-cm-of-gujarat/