Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अमित शाह की मुलाकात, घाटी में पुनर्वास की उठाई मांग

कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अमित शाह की मुलाकात, घाटी में पुनर्वास की उठाई मांग

0
370

पिछले दिनों फिल्म शिकारा के रीलीज होने के बाद कश्मीर की घाटी से विस्थापित होने वाले कश्मीरी पंडितों के हालात पर एक बार फिर चर्चा चल रही है. ऐसे में आज गृह मंत्री अमित शाह से धारा 370 और 35 ए के खात्मे पर बधाई देने पहुंचे कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान कश्मीरी पंडितों ने गृह मंत्री शाह से प्राथमिकता के आधार पर विस्थापित पंडितों के मामले पर समाधान निकालने की मांग भी की.

साथ ही कश्मीरी पंडितों ने गृह मंत्री अमित शाह से यह भी गुजारिश की कि कश्मीर घाटी में विस्थापित समुदाय की सम्मानजनक तरीके से वापसी को लेकर ठोक कदम उठाए जाएं. अमित शाह से मुलाकात करने वाले उत्पल कौल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह ने उन्हें कश्मीर के सभी 10 जिलों में स्पेशल टाउनशिप बनाने का भरोसा दिया है. जिससे कि विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों को वहां पर फिर से बसाया जा सके.

कौल ने आगे बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें यह भी आश्वस्त किया है कि घाटी में जो भी मंदिर तोड़े गए हैं या अपवित्र हुए हैं उन्हें भी फिर से बनाया जाएगा. उत्पल कौल के मुताबिक गृह मंत्री ने सभी कश्मीरी पंडितों को भरोसा दिया है कि सरकारी नौकरी में इस समुदाय के लोगों की आयुसीमा भी बढ़ाई जाएगी. शाह से मुलाकात के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने ‘राजतरंगिणी’ और ‘नीलमत पुराण’ की एक कॉपी भी उन्हें बतौर तोहफा पेश किया.