Gujarat Exclusive > यूथ > अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म “झुंड” कानूनी विवाद में, कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म “झुंड” कानूनी विवाद में, कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप

0
458

अमिताभ बच्चन की आने वाली झुंड कानूनी विवाद में फंसती हुई नजर आ रही है. हैदराबाद के फिल्म निर्देशक नंदी चिन्नी कुमार जो एक स्वतंत्र फिल्म निर्देशक हैं उन्होंने कॉपीराइट उल्लंघन के मामले को लेकर नोटिस भेजा था लेकिन संतोषकारक जवाब नहीं मिलने के बाद अब वह कोर्ट जाने का फैसला कर रहे हैं.

नंदी चिन्नी कुमार एक स्वतंत्र फिल्म निर्देशक हैं. उन्होंने फिल्म झुंड के निर्देशक नागराज मंजुले और निर्माता कृष्ण कुमार, टी सीरीज के निदेशक भूषण कुमार, फिल्म कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ स्लम सॉसर के संस्थापक विजय बरसे को नोटिस भेजा है. यह फिल्म स्लम सॉसर विजय बरसे के जीवन पर आधारित है.

कुमार ने बताया कि उनके नोटिस का जवाब सिर्फ टी सीरीज से आया है. वह भी बहुत अस्पष्ट है. कुमार ने आरोप लगाया है कि फिल्म के निर्माताओं द्वारा उन्हें धोखा दिया गया और धमकी भी दी गई. कुमार ने सिनेमाघरों, टेलीविजन और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए अदालत का रुख किया.

कुमार ने दावा किया है कि उन्होंने साल 2017 में स्लम फुटबॉल खिलाड़ी अखिलेश पॉल के जीवन पर फिल्म के अधिकार खरीद चुके थे. अखिलेश पॉल होमलेस वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान थे.