Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमिताभ बच्चन ने कोरोना टेस्ट निगेटिव आने की खबरों को बताया फर्जी

अमिताभ बच्चन ने कोरोना टेस्ट निगेटिव आने की खबरों को बताया फर्जी

0
1453

बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने खुद के कोरोना टेस्ट निगेटिव पाए जाने की खबरों को गलत, फर्जी और निराधार बताया है. गुरुवार दोपहर खबर आई थी कि कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की टेस्ट निगेटिव आई है और वो ठीक होकर जल्द अस्पलात से घर जा सकते हैं. हालांकि रिपोर्ट निगेटिव आने की खबरों को बिग बी ने अब पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

इससे पहले खबर थी कि मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे अमिताभ की कोरोना टेस्ट निगेटिव आई है. 11 जुलाई से अस्पताल में अपना इलाज करा रहे अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की खबरें सामने आई है जिसके बाद उनके फैंस में राहत की सांस ली थी. हालांकि अब अमिताभ ने ट्वविटर पर एक टीवी चैनल की खबर को शेयर करते हुए उसे फेक न्यूज करार दिया है.

यह भी पढ़ें: देश में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 45 हजार से ज्यादा नए मामले

शुरुआती खबरों में ये दावा किया गया था कि कोरोना टेस्ट के साथ उनका ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन भी किया गया जहां सारी टेस्ट रिपोर्ट्स भी सामान्य आई हैं. हालांकि अमिताभ ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.

अभिषेक की हालत में सुधार

वहीं बिग बी के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. बताया जा रहा है कि बिग बी के साथ अभिषेक की हालत भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अमिताभ और अभिषेक को कब तक अस्पताल में रहना होगा.

एश्वर्या और आराध्या भी हैं संक्रमित

मालूम हो कि अमिताभ और अभिषेक को कोरोना के मामूली लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो वहीं कोरोना की शिकार ऐश्वर्या राय और 8 साल की बेटी आराध्या ‘जलसा’ बंगले में होम क्वारंटीन थीं, लेकिन बुखार, सांस लेने में तकलीफ और गले में दर्द होने के चलते ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ 17 जुलाई की रात को नानावटी में भर्ती हो गयीं थीं. सूत्र के मुताबिक ऐश्वर्या राय और आराध्या की तबीयत भी ठीक है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shoaib-comment-on-ipl/