लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को पुलिसकर्मियों ने जबरन गाड़ी में बैठकर ले गए थे. सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर बार-बार कहते रहे कि एफआईआर की कॉपी दिखाओ. लेकिन यूपी पुलिस ने लखनऊ में उनके घर से जबरन उठाकर निकल गई. अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने कहा कि जब से उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है तब से उन्हें परेशान किया जा रहा है.
गौरतलब है कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की परेशानियां बढ़ती जा रही है. कल लखनऊ पुलिस ने जबरन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया था. अमिताभ ठाकुर और बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ हजरतगंज थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
बीते दिनों बलात्कार पीड़ित युवती ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महत्या कर ली थी. लड़की ने बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं आत्महत्या से कुछ मिनट पहले एक वीडियो में रेप पीड़िता ने अतुल राय के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया था. इस नाम में गाजियाबाद के पूर्व कप्तान और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर भी शामिल हैं.
अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बताते हुए उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने कहा कि जब से अमिताभ ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. तब से उनको परेशान किया जा रहा है. इससे पहले जब वह गोरखपुर जाने वाले थे तब भी पुलिस ने उनको हाउस अरेस्ट कर लिया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhavina-patel-tokyo-paralympic-final/