अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. ठाकुर इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. अमिताभ ठाकुर ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा “4/6 रेल विहार कॉलोनी, गोमतीनगर में पुलिस घेरे में हूं. यह चिट्ठी दी पर सीओ ने जाने से मना कर दिया है. अरेस्ट संभव है. दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है. जाने देने से बहुत डर रहे हैं.” Amitabh Thakur House Arrest
उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इसी मामले को लेकर एक अन्य ट्वीट कर लिखा “विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूँ कि पुलिस के आदेशों से 21 की गोरखपुर व 22 की अयोध्या यात्रा निरस्त. मेरे प्रति वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट. जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा. साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना. योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर? यह डर हमारी जीत है.” Amitabh Thakur House Arrest
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जमीन तलाश करने की कोशिश करने वाले अमिताभ ठाकुर को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. ठाकुर ने अपने दौरे को लेकर एक अन्य ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा “पुलिसिया तांडव जारी: शाहपुर, गोरखपुर पुलिस ने नवीन गेस्ट हाउस, शिवपुर, शाहबाज गंज, महुआ तिराहा, गोरखपुर, जहाँ मेरा कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित था, के मालिक से की कड़ी पूछताछ, थाने पर बुलाया. कहाँ तक जाओगे भाई? Amitabh Thakur House Arrest
गौरतलब है कि 1992 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की सात साल से ज्यादा की नौकरी बाकी थी. तभी मंत्रालय के निर्णय के अनुपालन में 23 मार्च को सेवानिवृत्ति कर दिया गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय के उस आदेश में कहा गया था कि ठाकुर को उनकी सेवा के शेष कार्यकाल के लिए बनाए रखने के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया है. Amitabh Thakur House Arrest
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mirzapur-name-change-demand/