Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराए गए भर्ती

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराए गए भर्ती

0
1033

बॉलीवड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी अमिताभ ने खुद ट्विटर के माध्यम से दी है. इससे पहले भी 77 साल के अमिताभ बच्चन कई बार रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.

अमिताभ ने खुद के कोरोना से संक्रमित पाए जाने की जानकारी अपने ट्विटर के माध्यम से दी. उन्होंने लिखा कि, मैं कोरोना से संक्रमित हो गया हूं और अस्पताल में भर्ती कराया गया हूं. साथ ही उन्होंने लिखा है कि उनके परिवार और घर के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट हुआ है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है.

 

अमिताभ बच्चन बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देने वाले हैं. बिग बी पिछली बार फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे. इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.

इससे पहले शनिवार को अमिताभ बच्चन ने एक नया पोस्ट शेयर किया. ये दोनों पोस्ट उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन को डेडिकेट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी फीलिंग्स शेयर की है. इसमें वह लिख रहे हैं कि उनके दोनों बच्चे कितनी तेजी से बड़े हो गए हैं. अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर में दो तस्वीर का कोलार्ज शेयर किया है. एक तस्वीर में अभिषेक और श्वेता की बचपन की तस्वीर है. इसमें वह अमिताभ बच्चन की गोद में खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने गुरुवार को दिवंगत अभिनेता जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-on-pm-cares-fund/