Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > हरियाणा में कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस लीक, 50 लोग बेहोश और सैकड़ों प्रभावित

हरियाणा में कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस लीक, 50 लोग बेहोश और सैकड़ों प्रभावित

0
301

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक कोल्ड स्टोरेज प्लांट से अमोनिया गैस का रिसाव होने से इलाके में स्थिति गंभीर हो गई है. अमोनिया गैस के रिसाव की वजह से 50 लोगों के बेहोश होने और कम से कम 100 लोगों के इससे प्रभावित होने की खबर है. इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी. उनमें से दो की हालत गंभीर है.

बेहोश हुए लोगों को राज्य की राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर दूर कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने नलवी गांव में हरगोविंद कोल्ड स्टोरेज के आसपास के रिहायशी इलाकों से 100 लोगों को निकाला. हालांकि गैस रिसाव के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि प्लांट से मंगलवार रात 9.30 बजे जहरीली गैस का रिसाव हुआ. उस समय ज्यादातर कर्मचारी यूनिट के अंदर काम नहीं कर रहे थे. अधिकारी ने कहा, ‘यह बाद में आसपास के इलाकों में फैल गया था.’ कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि रिसाव पर काबू पा लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गैस रिसाव की घटना की प्रारंभिक जांच में कंपनी में खामियां पाई गईं. मामले की जांच चल रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. दमकल अधिकारियों के मुताबिक, लीक हुई गैस के प्रभाव को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया.