Gujarat Exclusive > गुजरात > अमरेली दर्दनाक सड़क हादसा, माता-पिता के साथ 8 महीने के मासूम बच्चे की मौत

अमरेली दर्दनाक सड़क हादसा, माता-पिता के साथ 8 महीने के मासूम बच्चे की मौत

0
647

गुजरात के अमरेली में कार पेड़ से टकरा गई जिसकी वजह से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मृतकों को अमरेली सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी .

इस दुर्घटना को लेकर मिलने वाली जानकारी के अनुसार, अमरेली जिले के भंडारिया गाँव में रहने वाले एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलने के बाद जहां परिवाक के लोगों में मातम का छाया हुआ है वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

पुलिस के द्वारा मिलने वाली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के लोग कार में सवार होकर अमरेली से कुकावाव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने के बाद कार रास्ते के साइड में मौजूद पेड़ से टकरा गई जिसमें जिसमें 8 महीने के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई .