Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: AMTS और BRTS को पहले दिन मिले सिर्फ 10 फीसदी यात्री

अहमदाबाद: AMTS और BRTS को पहले दिन मिले सिर्फ 10 फीसदी यात्री

0
1049

अहमदाबाद: गुजरात में भी कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद से राज्य सरकार ने छूट देना शुरू कर दिया है. एएमटीएस और बीआरटीएस बसों के साथ ही साथ राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ निजी सेक्टर के कार्यालय में भी 100 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ नियमित रूप से कार्य कर सकेंगे. कोरोना के पहले सामान्य दिन में दोनों बस सेवा का लाभ रोजाना औसतन 7.75 लाख यात्री यात्रा करते थे. सोमवार को AMTS-BRTS को 72,000 यात्री मिले. जो सामान्य दिन के यात्रियों की संख्या का बमुश्किल 10 फीसदी है. AMTS BRTS 1st Day Earnings

82 दिनों से बंद थी AMTS-BRTS सेवा AMTS BRTS 1st Day Earnings

शहर में 82 दिन बंद रहने के बाद सोमवार से एएमटीएस और बीआरटीएस की बसें 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से शुरू हो गई हैं. बीआरटीएस को 28 हजार जबकि एएमटीएस को 44731 यात्री मिले. कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर शहर में मार्च में बीआरटीएस और एएमटीएस सेवाएं बंद कर दी गईं थी. कोरोना के दैनिक मामलों में कमी के बाद बीआरटीएस और एएमटीएस बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से शुरू किया गया है. AMTS BRTS 1st Day Earnings

AMTS-BRTS बसों के पहले दिन 7.02 लाख रुपये का इनकम AMTS BRTS 1st Day Earnings

अहमदाबाद शहर में कोरोना महामारी के चलते एहतियात के तौर पर एएमटीएस और बीआरटीएस की बसें पिछले तीन महीने से बंद थीं. लेकिन कोरोना का संक्रमण कम होते ही एएमटीएस और बीआरटीएस की बसें अहमदाबाद शहर की सड़कों पर दौड़ने लगी है. अहमदाबाद नगर निगम को पहले दिन 7.02 लाख रुपये का इनकम हुआ था. AMTS में 44,731 और BRTS में 28,263 यात्रियों ने यात्रा किया था. पहले दिन AMTS का 3.45 लाख और बीआरटीएस का 3.57 लाख रुपये का इनकम हुआ था. पहले दिन AMTS की 300 बसें सड़क पर उतारी गई थी. AMTS BRTS 1st Day Earnings

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-traders-protest/