Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद की लाइफ लाइन AMTS-BRTS बस सेवा को तत्काल शुरू करने की मांग तेज

अहमदाबाद की लाइफ लाइन AMTS-BRTS बस सेवा को तत्काल शुरू करने की मांग तेज

0
850

गांधीनगर: अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित एएमटीएस और बीआरटीएस बस सेवा पिछले कई माह से बंद है. जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को व्यापार और रोजगार के लिए आने-जाने के दौरान रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है. अहमदाबाद शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव रजनी पारिख ने बस सेवा को तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू करने की मांग की है. AMTS-BRTS bus service demand started

कांग्रेस की मांग फौरन शुरू हो बस सेवा AMTS-BRTS bus service demand started

अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर से पारिख ने मांग करते हुए कहा कि कोरोना को बहाना बनाकर तुगलकी फैसला लिया जा रहा है. एएमटीएस और बीआरटीएस सेवा बंद होने की वजह से शहर के मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

एसटी चालू तो फिर AMTS-BRTS बस बंद क्यों? AMTS-BRTS bus service demand started

आज भी AMTS और बीआरटीएस सेवा गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लाइफ लाइन के समान है. आज भी बड़ी संख्या में लोग अपने काम पर जाने के लिए बस सेवा का इस्तेमाल करते हैं. अगर सरकार अन्य चीजों को खोलने का फैसला कर रही है तो फिर AMTS और बीआरटीएस सेवा को बंद क्यों रखा जा रहा है. जबकि कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद एसटी बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. AMTS-BRTS bus service demand started

गौरतलब है कि इससे पहले जानकारी सामने आ रही थी कि 28 मई को बस सेवा फिर से शुरू की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार की हरी झंडी भी मिल चुकी है. बस में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत रखी जाएगी और इसके लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बस यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के यात्रियों को बस में नहीं चढ़ने दिया जाएगा. लेकिन नगर निगम ने सेवा शुरू करने से इनकार कर दिया था. AMTS-BRTS bus service demand started

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-shopkeeper-fir-registered/