Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: AMTS और BRTS बस में यात्रा करने के लिए कोरोना वैक्सीन जरूरी

अहमदाबाद: AMTS और BRTS बस में यात्रा करने के लिए कोरोना वैक्सीन जरूरी

0
926

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर अहम फैसला लिया है. जिसमें निकट भविष्य में AMTS और BRTS यात्रियों की जांच की जा सकती है. जांच की जाएगी कि यात्री ने कोरोना वैक्सीन ली है या नहीं. इसलिए अब बस में यात्रा करते समय यात्री को टीकाकरण प्रमाण पत्र या फिर मोबाइल में आने वाला संदेश को साथ में लेकर चलना पड़ेगा. वैक्सीन नहीं लेने वालों से स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लेने की अपील की जाएगी. AMTS- BRTS Bus Travel Corona Vaccine

एएमसी का फैसला AMTS- BRTS Bus Travel Corona Vaccine

गुजरात में कोरोना महामारी की वजह से व्यापार और रोजगार पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है. नगर निगम ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अहमदाबाद में एएमटीएस और बीआरटीएस बसों को बंद कर दिया था. लेकिन कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद 5 मई से बसों को फिर से शुरू कर दिया गया था. हालांकि, निगम अब जांच करेगा कि एएमटीएस और बीआरटीएस बसों में यात्रा करने वाले लोगों ने टीका लगवाया है या नहीं. AMTS- BRTS Bus Travel Corona Vaccine

AMTS और BRTS बस में यात्रा के लिए वैक्सीन जरूरी AMTS- BRTS Bus Travel Corona Vaccine

नगर निगम के इस नए फैसले से अब AMTS और BRTS बसों में यात्रा करते समय यात्रियों को टीकाकरण प्रमाणपत्र को साथ रखना पड़ेगा. कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए नगर निगम ने यह अहम फैसला लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक ऐलान करेगी.

गुजरात में कोरोना की स्थिति  AMTS- BRTS Bus Travel Corona Vaccine

गुजरात में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 135 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.15 फीसदी हो गई है. AMTS- BRTS Bus Travel Corona Vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-sex-racket/