लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन हो गया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया था. लेकिन अब वह विवादों में घिर गए हैं. विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने कुलपति के खिलाफ विरोध व्यक्त किया है और वीसी के खिलाफ यूनिवर्सिटी कैंपस में पोस्टर लगा दिया है.
22 अगस्त को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के चांसलर तारिक मंसूर ने शोक व्यक्त किया. इस शोक पत्र के बाद विश्वविद्यालय परिसर में शोक संदेश की आलोचना करते हुए पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लिखा है कि कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताना कुलपति के लिए शर्मनाक है, क्योंकि कल्याण सिंह बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना में मुख्य पात्रों में से एक थे और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया था.
जो पोस्टर चिपकाया गया है उस पर किसी संस्था या छात्र का नाम नहीं लिखा है. हालांकि, कुछ छात्र संगठनों ने पत्र का समर्थन किया है.
गौरतलब है कि लंबी बीमारी के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार देर रात को लखनऊ में स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में निधन हो गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/joe-biden-donald-trump-attack/