Gujarat Exclusive > गुजरात > महंगे हो गए हैं अमूल के ये उत्पाद, जानिए किस आइटम पर कितना बढ़ा दाम

महंगे हो गए हैं अमूल के ये उत्पाद, जानिए किस आइटम पर कितना बढ़ा दाम

0
375

अहमदाबाद: बढ़ती महंगाई के बीच अमूल ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल ने दही, छाछ और लस्सी के दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल दही के 400 ग्राम पाउच में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा 1 किलो दही के पाउच में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. कल से देश में जीएसटी दरों में बदलाव लागू हो चुका है.

इसके साथ ही 200 ग्राम दही के कप में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अमूल ने अपने छाछ के पाउच की कीमतों में भी इजाफा किया है. अमूल ने 500 मिलीलीटर छाछ पाउच की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है. जबकि छाछ के 1 लीटर पाउच पर फिलहाल कोई कीमत वृद्धि सामने नहीं आई है.

इसके अलावा अमूल ने लस्सी के 170 एमएल पाउच की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है. जबकि 200 मिलीलीटर कप लस्सी पर कोई मूल्य वृद्धि नहीं की गई है. यह मूल्य वृद्धि मंगलवार यानी आज से लागू हो गई है.

किसके दाम बढ़े?
पैक्ड फिश, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन और मटर आदि उत्पाद पर अब 5% जीएसटी लगेगा
चेक जारी करने के लिए बैंकों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क पर 18% GST लगाया जाएगा
एटलास सहित मानचित्र और चार्ट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा
1,000 रुपये प्रतिदिन से कम कीमत वाले होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी
5,000 रुपये से अधिक के अस्पताल के कमरे के किराए पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा
प्रिंटिंग/ड्राइंग इंक, शार्प नाइफ, पेपर कटिंग नाइफ और पेंसिल शार्पनर, एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग उत्पादों पर जीएसटी को बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/marburg-virus-increased-threat/