Gujarat Exclusive > गुजरात > पेट्रोल-डीजल के बाद अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

पेट्रोल-डीजल के बाद अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

0
1364

अहमदाबाद: कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है. दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में भी हर दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पेट्रोल-डीजल के बाद अब अमूल दूध ने भी अपने ब्रांड में 2 रुपये का इजाफा किया है. अमूल ने सभी ब्रांड के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. amul milk price hike

कल से लागू होगी नई कीमत amul milk price hike

कल 1 जुलाई से अमूल के दूध के लिए 2 रुपए प्रति लीटर ज्यादा चुकाने होंगे. अमूल ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल समेत सभी ब्रांड के दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

अमूल गोल्ड आधा लीटर पहले 28 रुपये में मिल रहा था. अब उसे इसके लिए 29 रुपये देने होंगे. अमूल गोल्ड मिल्क 60 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा. अमूल ताजा 46 रुपया, टी-स्पेशल के लिए पहले 51 रुपया देना पड़ता था लेकिन अब कल से इसकी कीमत 53 रुपया हो जाएगी. वहीं अमूल गाय का दूध 48 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा. amul milk price hike

सुमुल डेयरी ने भी बढ़ाए दाम amul milk price hike

सूरत की सुमुल डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है. 20 जून को सुमुल डेयरी के दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. कीमतों में वृद्धि का कारण बताते हुए, सुमुल डेयरी के अध्यक्ष जयेश पटेल ने कहा कि डीजल की कीमत में दर्ज की गई वृद्धि से परिवहन खर्च ज्यादा हो गया और उत्पादन की लागत में भी वृद्धि की वजह 18 महीने बाद दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. amul milk price hike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-jagannath-rath-yatra/