Gujarat Exclusive > यूथ > तालाबंदी के बीच वेबसीरीज का धमाल, अनुष्का शर्मा की वेबसीरीज का टीजर हुआ रिलीज

तालाबंदी के बीच वेबसीरीज का धमाल, अनुष्का शर्मा की वेबसीरीज का टीजर हुआ रिलीज

0
664

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए तो पहले ही मशहूर हैं. लेकिन, एक निर्माता के तौर पर भी वह जबरदस्त काम करती दिख रही हैं. फिल्मों के बाद अब वह वेबसीरीज में भी हाथ आजमाती दिख रही हैं. अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अनटाइटल्ड वेबसीरीज का टीजर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. टीजर को देखकर ही पता चलता है कि इसमें खूब एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा. जिसके चलते अब लोग इसके इंतजार में दिखाई दे रहे हैं.

अमेजन प्राइम पर जल्द ही आने वाली इस वेबसीरीज का टीजर प्राइम वीडियोज ने भी शेयर किया है, जो कि एक दिलचस्प आवाज के साथ शुरू होता है. इस आवाज को सुनने के बाद ही समझ आ जाता है कि अनुष्का इस वेब सीरीज के जरिए लोगों का दिल दहलाने की तैयारी कर चुकी हैं. हालांकि, उनके निर्देशन में बनी एनएच 10 और परी जैसी फिल्में भी रोमांच से भरी हुई थीं, जो दर्शकों को भी खूब पसंद आई थीं.

बता दें अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो में नजर आईं थीं. जिसके बाद वह काफी लंबे समय से बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दी हैं. इस बीच अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी साबित होने वाली है. हालांकि, अभी तक इस वेबसीरीज का नाम सामने नहीं आया है और ना ही रिलीज डेट का खुलासा हुआ है. जिससे पता चलता है कि अनुष्का के फैंस को अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-indian-cricketer-kapil-dev-in-different-look/