Gujarat Exclusive > गुजरात > आणंद: बोरसद के डभासी गांव में नाला बनाने की मांग को लेकर चक्काजाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आणंद: बोरसद के डभासी गांव में नाला बनाने की मांग को लेकर चक्काजाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0
973

आणंद: जिले के बोरसद-डभसी हाइवे पर नाला बनाने की मांग को लेकर स्थानिक लोगों ने चक्काजाम कर दिया. Anand Police Lathicharge

मौके पर पहुंची पुलिस से भीड़ को हटाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. उसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस के हाथों कामयाबी हाथ लगी.

स्थानिक लोगों ने पुलिस पर किया पथराव  Anand Police Lathicharge

मिल रही जानकारी के अनुसार, आणंद के वासद-बगोदरा सिक्स लेन हाईवे पर मौजूद डभासी गांव के निवासियों ने नाली के निर्माण की मांग के साथ चक्काजाम कर दिया.

जानकारी मिलने पर मौके पहुंच पुलिस काफिला ने स्थानिक लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. फिलहाल घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. Anand Police Lathicharge

उल्लेखनीय है कि बोरसद तालुका के डभासी गांव के ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि वासद-बगोदर सिक्स लेन सड़क पर परिवहन के लिए कोई प्रवेश बिंदु नहीं है.

हाल ही में डभासी गांव के लोगों ने सिक्स लेन जाने के लिए एक एंट्री प्वाइंट की मांग के साथ जिला कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया था.

लेकिन समस्या का हल नहीं निकलने की वजह से आज चक्काजाम किया था. Anand Police Lathicharge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamnagar-former-deputy-mayor-join-aap/