Gujarat Exclusive > गुजरात > आणंद: सरसा गांव में कोरोना विस्फोट, 16 मार्च तक स्वैच्छिक लॉकडाउन का ऐलान

आणंद: सरसा गांव में कोरोना विस्फोट, 16 मार्च तक स्वैच्छिक लॉकडाउन का ऐलान

0
1120

आणंद: स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी देखी जा रही है. बीते कुछ दिनों से 500 से ज्यादा नए मामले हर दिन दर्ज किए जा रहे हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 581 नए मामले सामने आए हैं. Anand Sarsa Village Voluntary Lockdown

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि आणंद जिले के सरसा गांव में स्वैच्छिक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

गुजरात में कोरना के दैनिक मामलों में वृद्धि Anand Sarsa Village Voluntary Lockdown

मिल रही जानकारी के अनुसार आणंद जिले के सरसा गांव में एक साथ 25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्राम पंचायत ने एक सप्ताह के लिए स्वैच्छिक लॉकडाउन का ऐलान किया है.

ग्राम पंचायत के आदेशानुसार सरसा में 16 मार्च तक जीवन जरूरत को छोड़कर सभी दुकानें बंद करनी होंगी. Anand Sarsa Village Voluntary Lockdown

जबकि ग्रामीणों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सहित कोविड के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.

सरसा गांव में 26 लोग कोरोना संक्रमित Anand Sarsa Village Voluntary Lockdown

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए सरसा के सरपंच ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अगले एक सप्ताह के लिए गांव में स्वैच्छिक तालाबंदी की घोषणा की गई है.

जिसके अनुसार सुबह 10 बजे के बाद तमाम बजार, होटल, व्यापार-धंधा को बंद रखा जाएगा. Anand Sarsa Village Voluntary Lockdown

जबकि दोपहर 12 बजे के बाद गांव की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया गया है.

सरसा के सरपंच ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों को मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है.

प्रत्येक सदस्य को कोविड के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है. Anand Sarsa Village Voluntary Lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhavnagar-bjp-rebellion/