Gujarat Exclusive > गुजरात > आणंद के तीन गांवों ने किया स्वैक्षिक लॉकडाउन का ऐलान

आणंद के तीन गांवों ने किया स्वैक्षिक लॉकडाउन का ऐलान

0
642

Anand Village Lockdown: गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक फिर से चरम की ओर बढ़ता जा रहा है. इसी बीच आणंद जिले के तीन गांवों ने स्वैक्षिक लॉकडाउन का ऐलान किया है. आणंद जिले में पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण तीन गांवों में ग्राम पंचायत ने स्वैच्छिक लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है. Anand Village Lockdown

जिले में कोरोना के मामले में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बता दें कि आणंद उन जिलों में से एक है जहां हर दिन सर्वाधिक कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. Anand Village Lockdown

यह भी पढ़ें: कौन हैं किसान नेता युद्धवीर सिंह जिन्हें बीच प्रेस कांफ्रेंस से अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार?

इन गांवों में लगा लॉकडाउन

आणंद जिले की सीमारडा, पीपलाव और विरसद गांवों में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से ग्रामीणों ने स्वैच्छिक लॉकडाउन लागू कर दिया है. इसका समर्थन गांव के सभी व्यापारियों ने भी किया है.  सीमारडा गांव पेटलाद तहसील के अंदर आता है जबकि पीपवाल सोजित्रा और विरसद गांव बोरसाड तालुका के अंदर आता है. Anand Village Lockdown

यह दूसरा मौका है जब पीपलाव गांव के ग्राम पंचायत ने स्वैच्छिक लॉकडाउन घोषित है. इससे पहले भी 2020 में इस गांव ने लॉकडाउन लगाया था, लेकिन कई लोग इसका खुलेआम उल्लंघन करते नजर आए थे. इसका दुष्परिणाम सामने आया और गांव में कोरोना संक्रमण फैलता चला गया. इससे तंग आकर ग्राम पंचायत ने सभी ग्रामीणों और व्यापारियों के साथ बैठक कर सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया. Anand Village Lockdown

पीपलाव गांव में सुबह से दिन के 12 बजे तक लोगों को कारोबार करने की अनुमति प्रदान की गई है. लॉकडाउन की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई है, जिससे यदि कोई ग्राम पंचायत के निर्णय का उल्लंघन करेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. Anand Village Lockdown

वहीं वीरसद गांव में भी कोरोना संक्रमण का केस लगातार बढने लगा है. वीरसद ग्राम पंचायत ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है. दिन के एक बजे तक कारोबार के लिए छूट दी गई है. ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहने को अनिवार्य किया गया है. Anand Village Lockdown

इसके अलावा सीमरडा गांव में भी सुबह से दिन के 12 बजे तक लॉकडाउन में छूट दिया गया है. इसके बाद सख्ती से इसे लागू करने की घोषणा ग्राम पंचायत ने दी है.

राज्य में नहीं लगेगा लॉकडाउन

बता दें कि गुजरात में बढ़ते कोरोना के आतंक के बीच राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा हो रही है. हालांकि राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि गुजरात में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. हालांकि राज्य के चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू को बढ़ाया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें