Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: आणंद जिले के 6 गांवों में 29 सितंबर तक स्वैच्छिक तालाबंदी का ऐलान

गुजरात: आणंद जिले के 6 गांवों में 29 सितंबर तक स्वैच्छिक तालाबंदी का ऐलान

0
1325
  • ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते आंतक को लेकर स्वैच्छिक निर्णय
  • छोटे और बड़े व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे के बाद कारोबार- दुकानें बंद करने का लिया फैसला
  • स्वैच्छिक तालाबंदी की घोषणा के बाद ग्रामीण बाजारों में पसरा सन्नाटा

आणंद: देश सहति गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुजरात में अब धीरे-धीरे कोरोना ग्रामीण इलाकों में भी आंतक फैला रहा है.

इसीलिए कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए कई ग्रामीण इलाकों में स्वैच्छिक तालाबंदी का ऐलान किया है.

ऐसे में जानकारी मिल रही है कि आणंद जिला के 6 गांवों में स्वैच्छिक तालाबंदी की घोषणा की गई है.

स्वैच्छिक तालाबंदी का ऐलान

स्वैच्छिक तालाबंदी के ऐलान के बाद 6 गांवों के सभी छोटे और बड़े व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे के बाद अपनी दुकानें और कारोबार बंद रखने का ऐलान किया है.

जिसके कारण इन 6 गांवों में कोरोना के प्रसारण को रोकने में लॉकडाउन से कुछ हद तक सफलता मिलने में कामयाबी हासिल हो सकती है.

आणंद जिले के 6 गांवों में 29 सितंबर तक तालाबंदी का ऐलान

वासद गांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 6 ग्राम पंचायत ने आज से 29 सितंबर तक स्वैच्छिक तालाबंदी का ऐलान किया है.

जिसके तहत सभी लोगों को अपनी दुकानें दोपहर 12 बजे के बाद बंद रखने का निर्देश दिया गया है. छोटे और बड़े व्यापारियों सहित तमाम प्रकार का धंधा करने वाले लोग इस तालाबंदी में हिस्सा ले रहे हैं.

जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में लगने वाली बाजरों ने सन्नाटा दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: वडोदरा में फिल्म निर्माता ने वेतन देने के बहाने असिस्टेंट के साथ किया बलात्कार

वीरसद, वासद, मोगरी, धर्मज, करमसद और सारसा शहरवासी स्वैच्छिक तालाबंदी में हिस्सा लिया. सभी गांवों में दोपहर 12 बजे के बाद, दवा की दुकानों सहित सभी आवश्यक दुकानों को भी बंद कर दिया गया.

तालाबंदी के इस फैसले का ग्रामीणों ने दिल खोलकर स्वागत किया.

गुजरात में नए मामलों की संख्या में आई कमी

गुजरात में कोरोना के 1372 मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,27,541 तक पहुंच गई है.

वहीं आज प्रदेश में 15 और लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई जिसके बाद गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3370 तक पहुंच गया है.

गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 16 हजार के करीब है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में गुजरात 16,470 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 86 वेंटिलेटर पर हैं.

वहीं अब तक 1,07,701 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1289 मरीज ठीक हुए.

कुल सक्रिय मामलों में से 16,384 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-news-2/