Gujarat Exclusive > गुजरात > आनंदीबेन पटेल संभालेंगीं अस्वस्थ्य चल रहे मध्य प्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी

आनंदीबेन पटेल संभालेंगीं अस्वस्थ्य चल रहे मध्य प्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी

0
1723

अस्वस्थ्य चल रहे मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की जगह आनंदीबेन पटेल को राज्य का नया राज्यपाल बनाया गया है. आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं. इलाज करा रहे लालजी टंडन फिलहाल अवकाश पर हैं. ऐसे में अब आनंदीबेन को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के अलावा मध्य प्रदेश के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगीं. वह तुरंत प्रभाव से इस जिम्मेदारी का निर्वाह तब तक करेंगी जब तक लालजी टंडन पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हो जाते.

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को यूपी में योगी सरकार बनने के साथ ही राज्यपाल पद पर नियुक्त किया गया था. उल्लेखनीय है कि बेन 2014 से 2016 के दरमियान गुजरात की मुख्यमंत्री रही थीं. इसके बाद मध्य प्रदेश में राज्यपाल के रूप में सेवा दिया है लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के साथ ही उन्हें वहां का राज्यपाल बना दिया.

उल्लेखनीय है कि आनंदीबेन पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पात्रों में से एक हैं और जब कभी भी किसी विशेष परिस्थिति का निर्माण होता है तो बेन को विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाती है. अभी मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद राजनीतिक संकट की परिस्थिति खड़ी है. मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं जो सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार के लिए बड़ा चुनौती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/624-new-corona-cases-registered-in-gujarat-in-last-24-hours-19-dead/