Gujarat Exclusive > यूथ > एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने

एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने

0
1232

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली का 31 रन के स्कोर पर विकेट झटककर एंडरसन 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए.
वह टेस्ट क्रिकेट मे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जबकि ओवरऑल चौथे गेंदबाज हैं.
इस यादगार लम्हें का गवाह साउथैम्पटन का मैदान बना.
वहीं तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ बिल्डिंग हादसा: अब तक 13 शव निकाले गए, बिल्डर पर केस

खेल के चौथे दिन मेहमान टीम की फॉलोऑन पारी में एक विकेट लेकर उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 599 तक पहुंचाई.
आखिरकार मंगलवार को उन्होंने एक और विकेट लेकर 600 के जादुई आंकड़े को छू लिया.
एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट पदार्पण किया था.

 

अजहर अली बने एंडरसन को 600वें शिकार

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में उन्होंने आबिद अली (42) को 599वां और अजहर अली (31) को अपना 600वां शिकार बनाया.
एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन मंगलवार को पारी के 62वें ओवर की दूसरी गेंद पर अजहर को कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराया.
अजहर ने 114 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाए.

उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके थे, जबकि दूसरी पारी में दो विकेट लिए.

मुरलीधरन के नाम हैं 800 विकेट

उनसे पहले यह आंकड़ा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) ने ही पार किया था.
रोचक बात यह है कि ये सभी तीन गेंदबाज स्पिनर हैं.

एंडरसन चौथे दिन ही 600 विकेट तक पहुंच जाते अगर विकेटकीपर जोस बटलर ने आसान कैच नहीं छोड़ा होता.

इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने थे.

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाद

रैंक गेंदबाज देश टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 133 800
2. शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया 145 708
3. अनिल कुंबले भारत 132 619
4. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 156 600