Andhra Road Accident: आंध्र प्रदेश के कर्नूल से एक बड़ी खबर साममे आ रही है. जिले के वेल्दुर्ती मंडल के मदारपुर गांव के पास बस और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें 14 लोगों की मौत मौत हो गई है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा और आठ महिलाएं शामिल हैं. इस हादसे में कई लोग गंभीर से घायल बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. Andhra Road Accident
यह हादसा कुरनूल शहर से करीब 25 किमी दूर वेलदुरी मंडल में मदापुरम के पास हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर आज सुबह 4.30 बजे हुआ. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में चार बच्चे बच गए, लेकिन उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. Andhra Road Accident
एक ही परिवार के थे यात्री
बस में सवार सभी लोग चित्तूर जिले के मदनपल्ले के तीन परिवारों से ताल्लुक रखते थे और अजमेर दरगाह जा रहे थे. कुरनूल के पुलिस अधीक्षक के फकीरप्पा ने कहा कि मिनी बस में 18 लोग सवार थे, जो तीर्थयात्रा के लिए राजस्थान के अजमेर जा रहे थे. Andhra Road Accident
पुलिस को संदेह है कि चालक नींद में था और बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था जिससे हादसा हुआ. मिनी बस सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई और सड़क के दूसरी तरफ विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. Andhra Road Accident
The road accident in Andhra Pradesh’s Kurnool district is saddening. In this hour of sadness, my thoughts are with those who lost their loved ones. I hope that the injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 14, 2021
प्रधानमंत्री मोदी और आंध्र के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत और चिकित्सा सहायता में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. Andhra Road Accident