Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मास्क और लॉकडाउन को तानाशाही बताने वाले मेक्सिको के राष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित

मास्क और लॉकडाउन को तानाशाही बताने वाले मेक्सिको के राष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित

0
386

मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर (Andres Manuel) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया कि फिलहाल उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह इलाज कर रहे हैं. लोपेज ओब्राडोर (Andres Manuel) को कोरोना के साधारण लक्षण होने के बाद क्वारन्टीन किया गया है.

बात दें कि ओब्राडोर (Andres Manuel) कोरोना मास्क पहनने और लॉकडाउन के विरोधी रहे हैं. ऐसे में अब उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की फोटो पर रिकॉर्ड लाइक्स, एक दिन से कम समय में 11 लाख लोगों ने किया पसंद

लोपेज ओब्राडोर (Andres Manuel) ने ट्वीट किया, ”मुझे आपको बताते हुए अफसोस हो रहा है कि मैं कोविड 19 से संक्रमिक हो गया हूं. लक्षण बेहद हल्के हैं और मैं मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहा हूं. हमेशा की तरह मैं आशावादी हूं. हम सब आगे बढ़ेंगे.”

 

लॉकडाउन को बताया था तानाशाही

राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर (Andres Manuel) खुद मास्क पहनने के विरोधी रहे हैं. इनके मुताबिक मास्क पहनने और लॉकडाउन तानाशाही का तरीका है. कोरोना से निपटने के तरीकों को लेकर लोपेज ओब्राडोर (Andres Manuel) की काफी आलोचना की गई थी.

मालूम हो कि मेक्सिको कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. यहां वायरस ने करीब डेढ़ लाख लोगों की जान ले ली है जबकि 17 लाख लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए है.

दुनिया में करीब 10 करोड़ लोग संक्रमित

उधर दुनिया के ज्यादातार देशों में अभी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे 4 लाख 55 हजार नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं, एक दिन में 9506 लोगों की मौत दर्ज हुई है. अच्छी बात ये है कि तीन लाख 69 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

वल्डोमीटर के अनुसान, दुनियाभर में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 करोड़ 97 लाख 55 हजार हो गए हैं. इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 21 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई. सात करोड़ 17 लाख मरीज अब ठीक भी हो चुके हैं. पूरी दुनिया में दो करोड़ 58 लाख एक्टिव केस हैं, यानी कि इतने लोग फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें