Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का बढ़ता मामला हरियाणा बॉर्डर सील, जाम में फंसे गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

कोरोना का बढ़ता मामला हरियाणा बॉर्डर सील, जाम में फंसे गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

0
414

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों ने तमाम रिकार्ड को तोड़ दिया है. ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,466 नए केस सामने आए. ऐसे में अब हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की सीमाएं सील कर दी हैं. जिसके बाद दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लोगों का लंबा जाम लग गया है.

हरियाणा सरकार ने दिल्ली में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए शुक्रवार से सीमाएं सील करने का फ़ैसला किया है. लेकिन लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण वे जाम में फंस गए. लोगों को जब आगे जाने से रोका गया तो उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया. हालात को संभालने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया और उन्हें वापस लौटा दिया.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा से लगने वाली दिल्ली की सीमाओं को कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सील करना पड़ा है. विज ने कहा कि एक हफ़्ते में ही फ़रीदाबाद में 98, झज्जर में 6, सोनीपत में 27 और गुरुग्राम में 11 मामले सामने आए हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने भी दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए ग़ाज़ियाबाद से लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/police-prevented-tejashwis-convoy-going-to-gopalganj-politics-in-bihar-triple-murder-case/