Gujarat Exclusive > यस बैंक मामले में अनिल अंबानी मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के सामने हुए पेश

यस बैंक मामले में अनिल अंबानी मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के सामने हुए पेश

0
423

रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अंबानी गुरुवार को मुंबई में यस बैंक संकट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश किया. वह यस बैंक के निदेशक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ धन-शोधन मामले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने पहुंचे. अनुमान है कि जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अंबानी का बयान दर्ज करेगी.

इससे पहले अंबानी को पहले सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत आधार पर उपस्थिति से छूट मांगी. ईडी ने फिर उन्हें 19 मार्च को पेश होने के लिए नया समन जारी किया. खबरों के मुताबिक, अंबानी गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ईडी के कार्यालय बल्लार्ड एस्टेट पहुंचे.

मीडिया रिपोर्ट मे दावा किया गया है कि अंबानी की नौ समूह कंपनियों ने यस बैंक से लगभग 12,800 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जिसकी कथित तौर पर वापसी नहीं हो रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छह मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि अनिल अंबानी, समूह, एस्सेल, आईएलएफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन उन तनावग्रस्त कॉरपोरेट में हैं, जिन्हें यस बैंक ने कर्ज दिया था.

रिजर्व बैंक ने इस महीने की शुरुआत में यस बैंक पर रोक लगा दी थी और जमाकर्ताओं के लिए निकासी की 50,000 रुपये की सीमा तय की थी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने कपूर, उनके परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. हालांकि ग्राहकों के लिए यस बैंक का सामान्य बैंकिंग परिचालन बुधवार को फिर से शुरू हो गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-chief-justice-ranjan-gogoi-took-oath-of-rajya-sabha-mp-shem-shem-slogans-in-parliament/