महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की परेशानी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. सीबीआई के बाद देखमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज देशमुख से 11 घंटों तक पूछताछ की थी. अब जानकारी सामने आ रही है कि ईडी ने देखमुख को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया है. Anil Deshmukh ED Summons
ईडी ने अनिल देशमुख को नोटिस भेज पेश होने का दिया आदेश
ईडी ने अनिल देखमुख को पूछताछ के लिए ऐसे वक्त पर तलब किया है जब उनके पर्सनल असिस्टेंट संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे को गिरफ्तार कर चुकी है. ED ने कल इन दोनों को हिरासत में लिया था और 100 करोड़ की फिरोती के मामले में पूछताछ की जा रही थी. ED सूत्रों के मुताबिक यह दोनों को लोग पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे. इसलिए अब अनिल देशमुख की गिरफ्तारी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. Anil Deshmukh ED Summons
निजी सहायक व सचिव हो चुके हैं गिरफ्तार Anil Deshmukh ED Summons
इससे पहले कल महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने नागपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी. उसके बाद उनके सहयोगियों के मुंबई स्थित परिसरों में तलाशी ली. ईडी ने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की गई थी. करीब सात घंटों तक छापेमारी की गई थी.
परमबीर सिंह ने पत्र में क्या लिखा Anil Deshmukh ED Summons
गौरतलब है कि परमबीर सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वाजे को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों में कई बार अपने सरकारी आवास ज्ञानेश्वर में बुलाया. यहां बार-बार सचिन वाजे को रुपये कलेक्ट करने का निर्देश दिया. फरवरी के मध्य और उसके बाद गृह मंत्री ने वाजे को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था. उस समय गृह मंत्री के एक-दो कर्मचारी, जिनमें उनके निजी सचिव भी शामिल थे, वहां मौजूद थे. गृह मंत्री ने वहां वाजे को कहा कि उनके पास हर महीने 100 करोड़ रुपये जमा करने का टारगेट है. Anil Deshmukh ED Summons
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-price-hike-6/