Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा

0
481

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस्तीफा दे दिया है. देशमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपने गए हैं. देशमुख ने राज्यपाल के बजाय मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देंगे. उधर खबर है कि दिलीप पाटिल अब महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री होंगे. Anil Deshmukh

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने बीते दिनों एक चिट्ठी लिख कर अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का आरोप लगाया था. इसी के बाद से ही अनिल देशमुख हर किसी के निशाने पर थे. अनिल देशमुख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कोटे से गृह मंत्री थे.  Anil Deshmukh

यह भी पढ़ें: बॉम्बे हाई कोर्ट से अनिल देशमुख को बड़ा झटका, CBI करेगी मामले की जांच

सीबीआई की कोर्ट से लगा था झटका

मालूम हो कि आज ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख को झटका देते हुए उनके खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. यह फैसला हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की जनहित याचिका पर दिया है. Anil Deshmukh

 

परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर वसूली के लिए टारगेट देने का आरोप लगाया था और इसी संबंध में सीबीआई जांच की मांग की थी. साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भी मांग की थी कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनके गृहमंत्री के पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. Anil Deshmukh

क्या थे आरोप

दरअसल  मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक पाए जाने के बाद एंटीलिया केस और सचिन वाजे मामले में सरकार की अपेक्षा के अनुरूप नहीं निपटने के बाद परमबीर सिंह को 17 मार्च मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटा दिया गया था. पद से हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह ने 20 मार्च को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने अनिल देशमुख पर उगाही के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बार और रेस्तरां से 100 करोड़ रुपए जुटाने को कहा था. Anil Deshmukh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें