Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बाथरूम में नहाते हुए फिसले, जांघ में फ्रैक्चर

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बाथरूम में नहाते हुए फिसले, जांघ में फ्रैक्चर

0
1475

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज मंगलवार को नहाते वक्त बाथरूम में फिसलकर गिर गए. इस वजह से जांघ के पास फ्रैक्चर आ गया है. इसके बाद उन्हें अम्बाला में भर्ती करवाया गया लेकिन उनकी हालत को देखते हुए चंडीगढ़ मैक्स के लिए रेफर कर दिया गया है.

अनिल विज को आज चंडीगढ़ में किसी मीटिंग के लिए जाना था जिसके लिए तैयार होने के लिए वे बाथरूम में गए थे. बताया जा रहा है कि दोपहर के समय मंत्री अनिल विज अपने घर की पहली मंजिल पर बने बाथरूम में नहा रहे थे. परिवार के सभी सदस्य नीचे थे. गिरने के काफी समय बाद वह हिम्मत करते हुए दरवाजे की कुंडी खोली और परिजनों को बुलाया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए छावनी के सी लाल अस्पताल में दाखिल करवाया गया. मंत्री विज के गिरने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम प्राइवेट अस्पताल में पहुंची. एक्स-रे करवाने के बाद उन्हें चंडीगढ़ मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही डीसी अंबाला अशोक शर्मा, एसपी अंबाला व सीएमओ डॉ. कुलदीप अपनी टीम के साथ मौजूद रहे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-spread-in-china-in-august/