Gujarat Exclusive > राजनीति > सिद्धू को हरियाणा के गृह मंत्री ने दी सलाह, बना लें खुद की पार्टी सभी को खराब ना करें

सिद्धू को हरियाणा के गृह मंत्री ने दी सलाह, बना लें खुद की पार्टी सभी को खराब ना करें

0
315

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस इन दिनों दो गुटो में बंटी हुई नजर आ रही है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कल ट्वीट कर आम आदमी पार्टी की जमकर तारीफ की थी. जिसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री ने सिद्धू पर तंज कसा है. Anil Vij Sidhu advised 

हरियाणा के गृह मंत्री का तंज Anil Vij Sidhu advised 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि सिद्धू कौन-सी पार्टी में जाएंगे और कौन-सी पार्टी में नहीं, ये उनका व्यक्तिगत मामला है. लेकिन मेरी उनको राय है कि वो बार-बार अलग-अलग पार्टियों में जाकर पार्टियों को खराब ना करें. सबसे अच्छा ये है कि वो अलग से अपनी पार्टी बना लें. Anil Vij Sidhu advised 

गौरतलब है कि 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का साथ छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा आम आदमी पार्टी की तारीफ करने के बाद अकटलें लगाई जा रही है कि जल्द ही दल बदल कर सकते हैं. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है इससे पहले सिद्धू कांग्रेस का हाथ छोड़ सकते हैं. Anil Vij Sidhu advised 

AAP की नीतियों की जमकर की तारीफ

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ चल रहे मतभेदों के बीच सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, “हमारे विपक्षी दल आप ने हमेशा पंजाब में मेरे विजन और काम को पहचाना है. फिर चाहे वो 2017 के पहले गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला हो, ड्रग्स का मुद्दा, किसानों का मामला या फिर भ्रष्टाचार और पंजाब की जनता को परेशान कर रहे बिजली के संकट का मामला हो. ये मामले आज या पहले मेरे द्वारा उठाए गए हैं. आज जब मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं तो यह साफ हो गया है कि कौन पंजाब के लिए वास्तव में संघर्ष कर रहा है.” Anil Vij Sidhu advised 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-saurashtra-heavy-rain-forecast/