Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में पहली पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा, शिक्षा का बजट बढ़ाकर 99 हजार 300 करोड़ किया गया

देश में पहली पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा, शिक्षा का बजट बढ़ाकर 99 हजार 300 करोड़ किया गया

0
591

वित्त मंत्री निर्मला सीतीरमण ने अपना दूसरा बजट पेश करते हुए देश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषण की है. वित्त मंत्रा ने कहा कि देश में जल्द नई शिक्षा नीति की घोषणा होगी. वित्त मंत्री ने शिक्षा में निवेश को लेकर एफडीआई लाने की घोषणा की.देश में शिक्षा का बजट बढ़ाकर 99 हजार 300 करोड़ कर दिया गया है. वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि इस बजट में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ का आवंटन हुआ है. वहीं स्किल डेवलपमेंट के लिए बजट 3000 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है.

इस बीच वित्त मंत्री ने देश में एक अलग तरह के विशिवविद्यालय को खोलने की घोषणा की. वित्त मंत्री ने कहा कि देश में पुलिस यूनिवर्सिटी खुलेगी. इसमें पुलिस को प्रशिक्षित किया जाएगा. गृह मंत्रालय ग्रेटर नोएडा में देश की पहली पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की है. यह यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे के करीब 100 एकड़ जमीन में बनाई जाएगी.

नैशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भी प्रस्ताव भी रखा गया है। सीतारमण ने कहा कि डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज बनेगा