Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की चपेट में गुजरात BJP का एक और विधायक

कोरोना की चपेट में गुजरात BJP का एक और विधायक

0
947

अहमदाबाद: गुजरात सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों पर देश भर में 9 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. यहां पर आम आदमी से लेकर डॉक्टर, पुलिस, कॉर्पोरेटर, विधायक तक को कोरोना ने अपनी चपेट में ले रखा है. ऐसे में अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके के बीजेपी विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वेजलपुर के विधायक किशोर चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हे फिलहाल होम क्वारंटाइन किया गया है. लेकिन कोरोना जिस तरीके से अहमदाबाद में कोहराम मचा रखा है उसे देखकर अब आम आदमी के बाद नेताओं में भी डर का माहौल पैदा हो गया है.

गौरतलब हो कि इससे पहले भाजपा विधायक बलराम थवानी, भाजपा के निकोल विधायक जगदीश पांचाल भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इन दोनों नेताओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है. वहीं कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन वह कोरोना को मात देकर अस्पताल से स्वस्थ्य होकर बाहर निकल चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rto-office-resumed-after-lockout-work-will-be-done-on-saturday-sunday-also/