Gujarat Exclusive > राजनीति > गिरिराज का एक और विवादित बयान, प्राइवेट स्कूलों को बनाया जाए मंदिर

गिरिराज का एक और विवादित बयान, प्राइवेट स्कूलों को बनाया जाए मंदिर

0
400

अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर अपने एक अजीब बयान की वजह से चर्चा में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में गीता का श्लोक पढ़ाने और मंदिर बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि “भगवद गीता को स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए, हम अपने बच्चों को मिशनरी स्कूलों में भेजते हैं, वे IIT पास करके इंजीनियर बनते हैं, विदेश जाते हैं और उनमें से ज्यादातर बीफ खाने लगते हैं. क्यों? क्योंकि हम उन्हें अपनी संस्कृति और पारंपरिक मूल्य नहीं सिखाते.”

ये बातें गिरिराज सिंह ने अपने संसदिय क्षेत्र बेगूसराय के लोहिया नगर में भागवत कथा के उद्घाटन समारोह में कहा है. समारोह को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने सनातन धर्म को लोकतंत्र से जोड़ते हुए कहा,

“आज धर्म और सनातन जिंदा है इसलिए लोकतंत्र जिंदा हैं. लोग हमें कट्टरपंथी कहते हैं, हम कहां से कट्टरपंथी बन पाएंगे जब हमें पूर्वजों और धर्म ने सिखाया कि चीटियों को गुड़ खिलाने से और पेड़ में पानी देने से फल मिलता है. इतना ही नहीं हम आस्तीन के सांप को भी नाग पंचमी के दूध पिलाते हैं. लेकिन वही सांप आज रोज गालियां दे रहे हैं और रोज डस रहे हैं.’’

ऐसे पहली बार नहीं है कि गिरिराज का ऐसा बेतुका बयान सामने आया हो इससे पहले भी वह कई मौके पर इसी तरीके की अपनी राय देते रहते हैं.इससे पहले उन्होंने कहा था कि देश में हिंदू-मुस्लिम दोनों के लिए दो बच्चों का नियम होना चाहिए और जो इस नियम को नहीं माने उसका वोटिंग का अधिकार खत्‍म कर देना चाहिए.